14 हजार क्विंटल मिठाई,13 करोड़ के बिक गए पटाखे

 



  दीपावली पर जमकर खरीदारी हुई। इस दौरान लोगों ने खुशियां मनाने के लिए बाजारों से जमकर फूल-माला, मिठाई व पटाखों की खरीदारी की। जनपद में 14 हजार क्विटल मिठाई तो 13 करोड़ के पटाखे तक बिकने का अनुमान है। वहीं सुप्रीम कोर्ट की तरफ से दिए गए निर्देश के अनुसार पटाखों की आतिशबाजी पर पुलिस की पैनी नजर रही।
खुशियों के इस पर्व पर जिले में खूब मिठाई की बिक्री हुई। इसके तहत सभी दुकानों के बाहर ग्राहकों का ध्यान अपनी ओर खींचने के लिए टेंट लगाया गया था। आकड़ों पर गौर करें तो जिले में करीब 14 हजार क्विटल मिठाई की बिक्री हुई होगी, इससे 20 करोड़ 50 लाख का कारोबार हुआ होगा। प्रशासन की तरफ से जिलेभर में पटाखों की बिक्री के लिए 120 अस्थायी दुकान लगाने के लिए लाइसेंस जारी किया गया। अनुमानत: 13 करोड़ रुपये के कारोबार की संभावना है। सुप्रीम कोर्ट की तरफ से आठ से 10 बजे तक पटाखा छोड़ने का समय निर्धारित किया गया है। इसके तहत पुलिस टीम दो घंटे तक युद्धस्तर पर चक्रमण करती रही। सीसी टीवी कैमरे की मदद से चौराहों पर नजर भी रखा गया। जिससे कोर्ट के आदेशों का उल्लंघन न हो सके।