छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में पकड़ा गया अपमिश्रित खोवा, छेना,मिठाई, बूंदी व पापड़
गोरखपुर । आगामी त्यौहार दीपावली पर्व को दृष्टिगत रखते हुए खाद्य व औषधि विभाग की टीम ने प्रातः काल ही बस स्टैंड पर छापेमारी कर बड़ी मात्रा में खोवा छेने की मिठाई बूंदी पापड़ और पिसी हुई चीनी को बरामद करने में सफलता हासिल की।
मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनिल कुमार सिंह बताया कि आगामी त्यौहार को लेकर की जा रही कार्रवाई के दौरान कचहरी बस स्टैंड रेलवे बस स्टैंड के पास से 9 कुंटल खोया 2 कुंटल बूंदी 70 किलो छेने की मिठाई 4 बोरी में पिसी चीनी दो बोरी पापड़ को बरामद किया गया है अभी खोए के लिए एक व्यक्ति सामने आया है जिसने नमूना भरवाने के लिए तैयार हुआ है उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई आगे भी चलती रहेगी खासतौर से बाजार में मिलावटी सामान की बिक्री त्योहार के मौके पर बढ़ जाती है ऐसे में इसकी रोकथाम के लिए विशेष अभियान 17 अक्टूबर से 26 अक्टूबर तक चलाया जा रहा है।
कार्रवाई के दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी सूचित प्रसाद, कृष्ण चंद पटेल, नरेश तिवारी, इंद्रेश प्रसाद, नत्थू कुशवाहा, विनोद कुमार राय, अजय कुमार सिंह शामिल रहे।
बता दे कि अपमिश्रित खाद्य पदार्थ के इस्तेमाल से पेट जैसी बीमारी होने का खतरा बना रहता है और ज्यादा मुनाफा कमाने के चक्कर में मिलावटखोर लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करते रहते हैं।