दहशत पैदा करने वाले तत्वों के मंसूबों को कुचलकर रख देंगे- सीएम योगी

 


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हिंदू समाज पार्टी के अध्यक्ष कमलेश तिवारी की हत्या के मामले में शनिवार को पहली बार बयान दिया। उन्होंने तल्ख तेवर में कहा कि, "भय और दहशत पैदा करने वाले जो भी तत्व होंगे, सख्ती के साथ उनके मंसूबों को कुचलकर रख देंगे। इस प्रकार के किसी भी वारदात को कतई स्वीकार नहीं किया जाएगा। जो भी इस घटना में सम्मिलित होगा, किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।"


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, "हत्यारे जिस रूप में आए और सुरक्षा गार्ड से पूछकर कमरे में गए। उसके बाद हत्यारोपियों ने कमलेश तिवारी के साथ जलपान किया और उनके निजी सहायक और तिवारी के बेटे को कुछ सामान खरीदने के लिए बाजार में भेज दिया। इसके बाद कमरे में जब वे अकेले हो गए तो उनकी हत्या कर दी गई।"


योगी ने कहा कि, यह दहशत पैदा करने की शरारत है। इसमें कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है। तीन लोगों को गुजरात में और दो लोगों को उत्तर प्रदेश में हिरासत में लिया गया है। शेष अन्य लोगों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने की तैयारी चल रही है। लगातार दबिशें दी जा रही हैं। इस हत्याकांड की जांच स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम (एसआईटी) को दे दी गई है।