दीपावाली का मतलब

*दिवाली का मतलब सिर्फ़ अपने घरों में दिये  जलाना नहीं होता है असली दिवाली तो वो है जब आप ऐसा क्या करते हैं जिससे आपके कारण दूसरों के घरों में* *रोशनी हो, पर हम तो हमारे घर दूसरों के दियों से रोशन करने की कोशिश करते हैं, यह तो फिर भी ठीक है पर कोशिश तो पूरी ये भी करते हैं कि उनके दियों* *से हमारे घर रोशन हो जाएँ और उनके घरों में अंधियारा हो जाये ।* 
    
 *श्री राम के अयोध्या लौटने एवं भगवान महावीर के मोक्ष पधारने की खुशी का इजहार क्या पटाखो के शोर से ही हो सकता है? क्या यही एक तरीका हो सकता है* *खुशी इजहार का ? जब यह दो महान घटनाये घटित हुई थी तब क्या लोगो ने पटाखो के धमाको से ही खुशियां मनायीं होंगी ?* 


 *पता नहीं इन धमाको से, चिंगारी से सुलगते हुए अंगारों से, जानलेवा जहरीली गैस से युक्त उस धुएं से, किसे खुशी मिलती है ? जो चलाते है वो तो* *दियासलाई लगा कर भागते हैं ? वो ढंग से देख भी नहीं पाते, आस पड़ोस वाले कान और आँख बंद कर बस आवाज का इन्तजार करते हैं, पिता दूर खड़ा पसीने से* *कमाए रुपयों में सीधे सीधे आग लगते हुए देखता हैं और मज़बूरी में मुस्कुराता रहता हैं।* 
 *जिसके हाथ में बम फूट जाता है या जिसकी आँख में राकेट घुस जाता है या जो जीवन भर के लिए अपंगता का शिकार हो जाता हैं, उससे पूछना आनंद* *किसमें आता है ? उन निर्मूक निरीह जीवो, पक्षियों एवं पशुओं से पूछना जो एक धमाके की आवाज से ही कांप जाते हैं, और यहाँ से वहां* *भागते रहते हैं उनसे पूछो* *ख़ुशी की परिभाषा।* 


 *त्योहार का मतलब खुशियां बिखेरे , प्यार बाटें, लोगो को शामिल करे, ख़ुशी का इजहार तो उसे कहते हैं जिससे प्राणी मात्र को खुशी मिले, खुशियाँ मनाने के* *तो हजार तरीके हैं इस दीपोत्सव के पावन पर्व पर हो सके तो अपने प्रियजनों से मुलाकात करें और उन्हें दिल से बधाई दें और अपने पड़ोसी परिवार और अपने रिश्तेदारों से मुस्कराकर दीपोत्सव की बधाई दें ।* 


 *चलो !! इस दिवाली किसी एक के चेहरे पर मुस्कुराहट देखें, जो हमारी वजह से हो। कम से कम एक भूखे जीव को भोजन अवश्य* *करावें।


 *जय श्रीकृष्ण जय जय श्री कृष्ण हे  बाँके विहारी आप सब पर अपनी कृपा करो मेरे गिरधारी, आपको और आपके परिवार को राणाजी परिवार की ओर से पंच दिवसीय दीपोत्सव की* *हार्दिक शुभकामनाएं आपके घर खुशियां आएं माता लक्ष्मी आपके भंडार भरे श्री हरि विष्णु अपने सुदर्शन चक्र से आपके शत्रुओं का संहार करें।