मऊ हादसे की एटीएस करेगी जांच, 6 साल*की मासूम की तलाश जारी*


   लखनऊ,14 अक्टूबर (एएनएस) । यूपी के मऊ जिले के वलीदपुर कस्बे के सिलेंडर विस्फोट हादसे की जांच एटीएस करेगी। डीजीपी ओपी सिंह ने कहा है कि धमाका बहुत पावरफुल था, इसलिए आजमगढ़  से जांच के लिए एटीएस की एक टीम को भेजा जा रहा है। 
             एक और घायल की मृत्यु होने से हादसे में मरने वालों की संख्या 12 हो गई है। डीजीपी के अनुसार 6 साल की एक बच्ची मिसिंग है जिसके मलबे में दबे होने की आशंका के चलते जेसीबी की बजाय अब मजदूरों के जरिए मलबा हटाने का काम किया जा रहा है। डीजीपी ने ये भी कहा कि मृतकों के पोस्टमार्टम के बाद अवशेष जांच के लिए लैब में भेजे जाएंगे।
               मृतकों में 9 लोगों की शिनाख्त हो गई है, 3 अन्य की शिनाख्त के प्रयास जारी हैं। कस्बे के लोगों में बचाव कार्य शुरू होने एवं पुलिस के देरी से मौके पर पहुंचने को लेकर भारी गुस्सा है।