पानी की पाइप लाइन बिछाए जाने का शुभारंभ
कई वर्षों से गंदे पानी की समस्या के ,स्थाई निराकरण के लिए ,सिकंदर कंपू हैदर गंज क्षेत्र से मामा का बाजार तक ,पाइपलाइन बिछाई जाएगी।
इस अवसर पर श्री हरि पाल जी पार्षद वार्ड क्रमांक 51 श्री सतीश बौहरे जी पार्षद वार्ड क्रमांक 48 एवं अन्य कांग्रेस जन उपस्थित रहे।
पानी की पाइपलाइन डालने के बाद ,हैदर गंज क्षेत्र की जनता को ,सिकंदर कंपू टंकी से स्वच्छ जल प्राप्त होगा।