चेम्बर ने पुलिस महानिरीक्षक एवं पुलिस अधीक्षक को लिखा पत्र
सिटी सेंटर स्थित भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा से 4.50 लाख लेकर निकल रहे मुनीम को बैंक के बाहर अज्ञात हथियारबंद बदमाशों द्बारा गोली मारकर साढे चार लाख रूपये लूट लिये गये इस दुखद घटना के घटित होने से एक ओर जहां पीताम्बरा गैस एजेंसी के संचालक को आर्थिक हानि हुई है वहीं मुनीम की गोली लगने से उसकी हालत भी चिंताजनक है दीपावली का त्यौहार होने से पुलिस सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद होनी चाहिए ताकि अपराधी ऐसी वारदातें करने का साहस न जुटा पायें इस घटना से व्यापारी वर्ग में भय के साथ ही आक्रोश व्याप्त है इस घटना की चेम्बर ऑफ कॉमर्स कड़ी निंदा करता है
चेम्बर ने पत्र में उल्लेख किया है कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता की जाए, बैंकों के बाहर पुलिस बल की तैनाती हो ताकि इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति न हो इसके साथ ही, बैंकों को भी इस बात के लिए ताकीद किया जाए कि वे बैंक के बाहर निजी सुरक्षा गाडर्स की तैनाती करें
चेम्बर ने पत्र के माध्यम से मांग की है कि पीताम्बरा गैस एजेंसी के मुनीम के साथ हुई लूट की घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों को शीघ्रातिशीघ्र गिरफ्तार किया जाए ताकि लूटी गई रकम की बरामदगी संभव हो सके साथ ही,बैंकों के बाहर एवं शहर में पर्याप्त पुलिस सुरक्षा व्यवस्था की जाए ताकि इस प्रकार की घटनाओं को रोका जा सके