मऊ। जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र के सारहू पुलिस चौकी में गुरुवार शाम 3 बजे करीब उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक्स आर्मी मैन ने चौकी प्रभारी की पिटाई की। हालांकि पहले दरोगा ने ही फौजी पर हाथ छोड़ा था। इस घटना का वीडियो वायरल होने पर लोगों को इसकी जानकारी हुई। पंचायत के जरिए मामले को शांत करने में पुलिस जुटी थी।
जिले के सरायलखंसी थाना क्षेत्र के मुंगेसर गांव निवासी और एक्स आर्मी मैन भीमराम का पुत्र गुरुवार शाम को करवाचौथ की खरीदारी के लिए जिला मुख्यालय आया हुआ था। यहां युवक अपनी गाड़ी खड़ी कर सामान आदि खरीदने के लिए चला गया था।
फौजी पर हाथ छोड़ना दरोगा को पड़ गया भारी,* *चौकी प्रभारी की जमकर धुनाई*