विधायक का फूंका पुतला

 


सुजानगंज (जौनपु) सुजानगंज-मुंगराबादशाहपुर के अलावा सुजानगंज-बदलापुर मार्ग पर जगह-जगह बने गड्ढ़ों को लेकर हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को चैनपुर में बसपा विधायक सुषमा पटेल का पुतला फूंकते हुए प्रदर्शन किया। नेतृत्व धीरज गुप्ता ने किया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि जानलेवा गड्ढों से राह चलना दूभर हो गया है। साथ ही वाहन चालक आए दिन दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं बावजूद इसके जनप्रतिनिधि इसे लेकर कोई प्रभावी कदम नहीं उठा रहे। इस दौरान विधायक के खिलाफ नारेबाजी भी की गई। स्थिति में सुधार नहीं होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी गई। चमन तिवारी सतेंद्र तिवारी विश्वजीत सिंह विशाल मिश्र गोलू शनि सहित अन्य मौजूद रहे।...