पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने एक बार फिर सत्ता वापसी की बात कही
बोले- कब वापस आऊंगा यह नहीं पता, लेकिन लौटकर जरूर आऊंगा
मुंबई। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने एक बार फिर सत्ता में वापस आने की बात कही है. फडणवीस ने रविवार को कहा कि कब वापस आऊंगा यह नहीं पता, लेकिन लौटकर जरूर आऊंगा. उद्धव सरकार को चेतावनी देते हुए फडणवीस ने कहा, मेरा पानी उतरा देखकर मेरे किनारे घर मत बसा लेना, मैं समंदर हूं लौटकर वापस जरूर आऊंगा.
हालांकि, फडणवीस के बोलेने के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे भी पिछे नहीं रहे और उन्होंने फडणवीस पर तंज कसते हुए कहा कि कभी मत कहना, मैं लौटूंगा. वहीं, आज महा विकास अघाड़ी के उम्मीदवार और कांग्रेस नेता नाना पटोले को महाराष्ट्र विधानसभा का निर्विरोध स्पीकर चुना गया. इस मौके पर उद्धव ठाकरे ने फडणवीस को दोस्त बताया. ठाकरे ने यह भी कहा कि वह उन्हें विपक्षी नेता के रूप में नहीं देखते.