कोलकता. अगर आप नदी के नीचे रेल की यात्रा करना चाहते हैं तो अब जल्द ही आपकी ये इच्छा पूरी होने जा रही है. कोलकता मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (KMRC) अपने ईस्ट-वेस्ट प्रोजेक्ट को जल्द ही पूरा करने जा रहा है. यह टनल कोलकाता को हावड़ा से जोड़ेगा. अंडरवाटर मेट्रो टनल बनकर तैयार हो चुका है. इसमें ट्रैक बिछाने का काम भी जोरो-शोरो पर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यह पूरा प्रोजेक्ट मार्च 2022 तक बनकर तैयार हो जाएगा. यह टनल कोलकता की हुगली नदी के नीचे बनाई गई है.
भारत का पहला अंडरवाटर मेट्रो टनल बनकर हुआ तैयार, प्रोजेक्ट के तहत 9 लाख लोग रोज करेंगे सफर