Gwalior  ढोलीबुआ का पुल पहुँचे एसपी-कलेक्टर



कोरोनावायरस अलर्ट के चलते पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन एवं कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने डोली  बुआ के पुल लोहागढ़ में मिली कोरोना  पेशेंट के आसपास की व्यवस्था का जायजा लिया।वहां तैनात पुलिस बल को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।